किसान भाइयों इस वीडियो में हम आपको कल पेश हुए अंतरिम बजट 2019-2020 की जानकारी दे रहे है जिसमे की किसान भाइयों को क्या खास तोहफा मिला है सरकार आगे किसानों को क्या सौगात देने वाली है क्या किसानी के हित में आया है यह बजट इन सभी का जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा कल श्री मान अरुण जेटली जी की अनुपस्थिति में श्री मान पीयूष जी गोयल द्वारा बजट की अगुवाई की गई और उन्होंने हर वर्ग के सौगातों का पिटारा खोल दिया जिसमें हर वर्ग चाहे वह मजदूर मध्यमवर्ग का व्यक्ति हो आयकर दाता हो कोई भी हो सभी को सौगात ओर राहत इस बजट में नजर आई है
मोदी सरकार ने इस बजट में घोषणा की है कि छोटे कृषको को प्रतिवर्ष 6000₹ की सहायता राशी सरकार द्वारा दी जाएगी जो कि तीन किश्तों में सीधे किसानों के खाते में उपलब्ध करवाई जाएगी इसके अलावा ब्याज दर में सब्सिडी ओर अलग से मत्स्य पालन विभाग का निर्माण करने की भी घोषणा सरकार द्वारा की गई है पशुपालन के लिए लोन लेने वाले किसानों को 2 प्रतिशत की सब्सिडी ब्याज ओर मिलेगी और समय पर ऋण चुकाने पर अतिरिक्त 3 प्रतिशत को ब्याज सब्सिडी दी जाएगी|
#Budget 2019
#बजट2019#किसानबजट2019
बजट 2019-2020 किसानों को क्या मिला तोहफा|| Budget 2019-2020 Last Gift From Govt. Farmers pyaj bhavantar bhugtan yojana
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét